ABVP मुंगेली द्वारा मिशा बंदियों का सम्मान समारोह आयोजित
आपातकाल सेनानियों से मिली प्रेरणा: ABVP ने किया सम्मान

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया मिशा बंदियों का सम्मान
मुंगेली, छत्तीसगढ़ – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) मुंगेली के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय मिशा बंदियों का सम्मान समारोह का कार्यक्रम स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से द्वारिका जायसवाल और कृष्ण कुमार सोनी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान द्वारिका जायसवाल ने छात्र-छात्राओं को आपातकाल के दौर के अपने अनुभवों से अवगत कराया, जिसमें उन्होंने तत्कालीन राजनीतिक परिस्थितियों और नागरिक अधिकारों के संघर्ष के बारे में बताया। उनके प्रेरणादायक अनुभवों ने युवाओं को लोकतंत्र की रक्षा के लिए सजग रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अतुल साहू ने परिषद की विचारधारा, इतिहास और वर्तमान भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं से राष्ट्रहित में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
कार्यक्रम में उपस्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम विद्यालय के प्राचार्य आई.पी. यादव और जिला संयोजक अतुल साहू नगर मंत्री यमन दास नगर मंत्री ध्रुव रूपवानी छाया सोनी मनु आर्य नीरज साहू नीरज बुनकर प्रथम शर्मा व्यास सिंह आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में नगर मंत्री ध्रुव रूपवानी ने सभी अतिथियों और उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।