Breaking News

‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत चला रेस्क्यू अभियान, साइबर टीम और थाना बल की संयुक्त कार्यवाही

सिर्फ 8 घंटे में लापता 4 नाबालिक बालिकाएं सकुशल बरामद

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

मुंगेली  / ग्राम पेतूलकप की चार नाबालिक छात्राएं – भूमिका राजपूत, पायल अनंत, पंच कुमारी और आरुषि राजपूत (सभी उम्र लगभग 11 वर्ष) – जो गुरुवार, 4 जुलाई को स्कूल से घर लौटते समय अचानक लापता हो गई थीं, उन्हें मुंगेली पुलिस ने महज 8 घंटे में सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। यह कार्यवाही ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के अंतर्गत की गई, जो जिले में त्वरित और संवेदनशील पुलिसिंग का प्रेरणादायक उदाहरण बन गई है।

बिलासपुर बस स्टैंड से मिली सफलता

जैसे ही बालिकाओं की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को मिली, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देश पर एक विशेष रेस्क्यू टीम गठित की गई।
टीम ने बिना समय गंवाए सरगांव, पथरिया, बिलासपुर और रायपुर हाइवे तक विस्तृत सर्च अभियान चलाया।
इसी दौरान बिलासपुर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में तैनात टीमों ने सतर्कता बरतते हुए चारों बालिकाओं को सुरक्षित ढूंढ निकाला।

साइबर सेल की तकनीकी दक्षता ने निभाई अहम भूमिका

इस ऑपरेशन में साइबर सेल प्रभारी सुशील बंछोर और उनकी टीम की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।
टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी जैसे संसाधनों का कुशलतापूर्वक उपयोग कर संभावित स्थानों का दायरा सीमित किया, जिससे बच्चियों को जल्द ट्रेस किया जा सका।

थाना बल रहा मुस्तैद, रातभर चला सर्च ऑपरेशन

रेस्क्यू अभियान में थाना पथरिया और थाना सरगांव की टीमों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस बल ने पूरे अभियान को मानवीय संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ अंजाम दिया।
बालिकाओं के सकुशल मिलने की खबर मिलते ही परिजनों की आंखों में राहत और आभार के आंसू छलक पड़े।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष की तत्परता से हुआ समन्वय

4 जुलाई की रात लगभग 10 बजे, बच्चियों के परिजन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा के निवास पहुंचे।
स्थिति की गंभीरता को समझते हुए घनश्याम वर्मा ने तत्काल पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल से संपर्क किया।
पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए रातभर अथक प्रयास किया, जिसकी बदौलत यह सफलता संभव हो सकी।
बाद में वर्मा ने पुलिस अधीक्षक व पूरी टीम को उनकी संवेदनशीलता और दक्षता के लिए बधाई भी दी।

पुलिस अधीक्षक ने दी टीम को बधाई

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने ऑपरेशन में शामिल समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा:

“यह सिर्फ एक रेस्क्यू नहीं, बल्कि समाज के विश्वास की रक्षा है। पुलिसिंग सिर्फ कानून-व्यवस्था नहीं, मानवता की सेवा भी है।”

मुख्य बिंदु –

🔹 4 बालिकाएं स्कूल से लापता, 8 घंटे में सकुशल बरामद
🔹 ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत चला रेस्क्यू मिशन
🔹 बिलासपुर बस स्टैंड से मिली लोकेशन
🔹 साइबर सेल और थाना बल की संयुक्त कार्यवाही
🔹 पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में सफलता
🔹 जिला कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने निभाई अहम कड़ी
🔹 परिजनों ने जताया आभार, शहरवासियों ने की सराहना

मुंगेली पुलिस – हर संकट में आपके साथ

‘ऑपरेशन मुस्कान’ ने न सिर्फ चार मासूम बच्चियों को उनके परिवारों से मिलाया, बल्कि समाज को यह भरोसा भी दिलाया कि मुंगेली पुलिस हर संकट में सतर्क और संवेदनशील प्रहरी के रूप में खड़ी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button