ABVP स्थापना दिवस पर प्रतिभावान छात्रों का सम्मान और नई कार्यकारिणी की घोषणा
विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर छात्रों को मिला करियर मार्गदर्शन

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया गौरवशाली 77वां स्थापना दिवस
मुंगेली / अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं द्वारा 77वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को करियर गाइडेंस दिया गया तथा प्रतिभावान छात्रों का सम्मान समारोह भी संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में जिले के प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुंगेली के कलेक्टर कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री अमित, मुख्य वक्ता राजकुमार जिला संयोजक अतुल साहू, और नगर मंत्री ध्रुव रूपवानी मंचासीन रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम् से हुई। इसके पश्चात वक्ताओं ने विद्यार्थी परिषद के इतिहास, उद्देश्य और राष्ट्र निर्माण में उसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। छात्रों को करियर मार्गदर्शन देते हुए अधिकारियों ने विभिन्न शैक्षणिक और प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी साझा की।
इस विशेष अवसर पर नवीन नगर कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई। जिसमें नगर अध्यक्ष के रूप में मोहित तिवारी और नगर मंत्री के रूप में प्रथम शर्मा को नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम में मुंगेली नगर के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और परिषद द्वारा चलाए जा रहे शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों की सराहना की।