किसान-जवान-संविधान सम्मेलन की गूंज, मुंगेली से कार्यकर्ताओं ने बढ़ाया उत्साह
घनश्याम वर्मा ने दीपक बैज को दी बधाई, कहा- बरसात में भी उमड़ा कार्यकर्ताओं का जोश

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने सफल आयोजन के लिए दी प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को बधाई
मुंगेली – बीते 07 जुलाई को रायपुर मे हुए किसान जवान संविधान सम्मेलन की सफलता पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज से मुलाक़ात कर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपध्यक्ष अभिलाष सिंह एवं जिला मिडिया प्रभारी नवनीत शुक्ला भी उपस्थित रहे।
ज्ञात हो बीते 07 जुलाई को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे छत्तीसगढ़ प्रवास पर थे जहाँ उन्होंने किसान जवान संविधान सम्मेलन मे भाग लेकर प्रदेश के कांग्रेसी कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया था। इस दौरान मुंगेली जिले से भी सैकड़ो कार्यकर्त्ताओ ने भाग लिया था। बरसते पानी के बीच हजारों कार्यकर्ताओ की भीड़ ने रायपुर के साइंस कालेज मैदान मे हुए इस सम्मेलन को सफल बनाया था।