Breaking News

‘‘पहल’’ अभियान के तहत पुलिस लाइन मुंगेली में 27 नक्षत्रों के 27 पौधे अलग-अलग प्रकार के 200 से अधिक पेड़ लगाकर, पौधों की सुरक्षा का लिया संकल्प*

पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियान ‘‘पहल’’ के दौरान वृक्षों उपयोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये पेड़ लगाने के लिए किये प्रेरित

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा अभियान ‘‘पहल’’ के तहत जिला पुलिस एवं पुलिस परिवार के साथ मिलकर रक्षित केन्द्र मुंगेली में किये वृक्षारोपण

मुंगेली / पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा चलाये जा रहे अभियान *‘‘पहल’’* के तहत दिनांक 13.07.2025 को रक्षित केन्द्र मुंगेली में 27 नक्षत्रों के 27 पौधे विभिन्न प्रकार के 200 से अधिक पौधे लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण और हरित भविष्य के निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की गई। इस अभियान में जिला पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, जिले के विभिन्न कोटवार एवं पुलिस परिवार के सदस्यों के साथ बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अभियान *‘‘पहल’’* के तहत 27 नक्षत्रों के 27 वृक्ष इस प्रकार हैं:- अश्विनी-कुचिला, भरणी-आंवला, कृतिका-गुल्लर, रोहिणी-जामुन, मृगशिरा-खैर, आर्द्रा-शीशम, पुनर्वसु-बांस, पुष्य-पीपल, अश्लेषा-नागकेसर, मघा-बरगद, पूर्वा फाल्गुनी-पलाश, उत्तरा फाल्गुनी-पाकड़, हस्त-रीठा, चित्रा-बेल, स्वाति-अर्जुन, विशाखा-कटैया, अनुराधा-भालसरी, ज्येष्ठा-चीर, मूल-शाल, पूर्वाषाढ़ा-अशोक, उत्तराषाढ़ा-कटहल, श्रवण-अकोक, धनिष्ठा-शमी, शतभिषा-कदम्ब, पूर्वाभाद्रपद-आम, उत्तरा भाद्रपद-नीम, और रेवती-महुआ जैसे विभिन्न प्रकार के 200 से अधिक पौधे लगाए गए।
कार्यक्रय के दौरान पुलिस अधीक्षक मुंगेली ने पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करते हुये उसके उपयोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी साझा कर बताया कि पर्यावरण संरक्षण और सतत जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। यह कार्यक्रम न केवल वायु प्रदूषण को कम करने में मदद करता है, बल्कि जल संचयन, जैव विविधता और पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पर्यावरण सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण प्रदान करने की जानकारी देते हुये प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया गया। हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम अपनी पृथ्वी की रक्षा करें और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक टिकाऊ भविष्य सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम में वृक्षारोपण के अलावा पुलिस अधीक्षक पटेल ने खेल के महत्व और उससे होने वाले लाभ के संबंध में भी विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस परिवार के उपस्थित बच्चों को खेल खेलाते हुए विभिन्न खेल में सम्मिलित भी हुए।
कार्यक्रम में अनुुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल, रक्षित निरीक्षक नरगिस ख्रिस्ट तिग्गा एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी, पुलिस परिवार के सदस्य तथा कोटवार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button