Breaking News
भोलेनाथ की भक्ति में लीन दिखे श्रद्धालु, सावन का पहला सोमवार रहा खास
सावन में शिव आराधना का शुभारंभ, मंदिरों में लगा मेला

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
शिवालयों में उमड़े भक्त, पहले सोमवार पर शिव को चढ़ा पंचामृत
मुंगेली / “सावन मास का प्रथम सोमवार से ही भोलेनाथ की भक्ति में डूबा नजर आया पूरा शहर श्रावण मास के शुरुवात के साथ ही मंदिरों में भक्तों के जयघोष के साथ उमड़ पड़ा जनसैलाब”
सावन मास का महीना देवों के देव महादेव का प्रिय महीना माना गया है इस मास में शिव आराधना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।धार्मिक मान्यता है कि इस मास में श्रद्धापूर्वक शिवलिंग पर केवल एक लोटा जल भी अर्पित किया जाए,तो भगवान शिव प्रसन्न होकर अपने भक्तों को सुख,शांति और समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं।

श्रावण मास की शुरुआत इस बार 11 जुलाई से प्रारम्भ हुई है और पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ रहा है। भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के इस विशेष दिन पर, मुंगेली के प्रसिद्ध शंकर मंदिर खेमगिर बाबा,खर्रा घाट, सोनार पारा स्थित राम मंदिर और देवांगन मोहल्ला राधा कृष्ण मंदिर में विशेष रूप से पूजा-अर्चना की गई।”
