आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

भाजपा सरकार की बिजली दर बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस का जिला स्तरीय विरोध
मुंगेली / प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशन में जिले के कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर जिला स्तरीय पत्रकार वार्ता रखा गया इस दौरान कांग्रेस नेता ने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करेंगे और जनता को सच्चाई से अवगत कराएंगे। कांग्रेस कमेटी ने इस फैसले की कड़ी निंदा करते हुए इसे जनविरोधी बताया है। कांग्रेस का कहना है कि लगातार महंगाई से जूझ रही जनता के लिए यह वृद्धि असहनीय है और भाजपा सरकार की संवेदनहीनता को उजागर करती है।
राज्य की भाजपा सरकार ने एक बार फिर आम जनता की जेब पर डाका डालते हुए बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि कर दी है। सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट,गैर-घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 25 पैसे प्रति यूनिट तथा किसानों की कृषि विद्युत दर में 50 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की गई है। इस निर्णय से राज्य के आम नागरिकों और अन्नदाताओं को अतिरिक्त आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ेगा।
पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने बिजली के घाटे को पाटते हुए बिजली बिल ऑफ योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 65 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को लगभग 3240 करोड रुपए के सब्सिडी देकर बहुत बड़ी राहत दी थी। किसानों को 5 एचपी तक निशुल्क बिजली दिया, बीपीएल उपभोक्ताओं को 40 यूनिट तक मुक्त बिजली दी गई। अस्पतालों, उद्योगों को सब्सिडाइज्ड दर पर बिजली देकर राहत पहुंचाया। भाजपा की सरकार आने के बाद प्रदेश भर में बिजली की कटौती शुरू हो गई और कीमत लगातार बढ़ाई जा रही है
जिलाध्यक्ष ने कहा कोयला हमारा, पानी हमारा, जमीन हमारी और हमें ही महंगे दर पर बिजली बेचा जा रहा है? वही इस अवसर पर कार्यक्रम के जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा, जिला संयोजक रोहित शुक्ला, चंद्रभान बारमते, आत्मा सिह क्षत्रिय, श्याम जायसवाल, दिलीप बंजारा, उर्मिला यादव, मंजू शर्मा, अनिता विश्वकर्मा, अभिलाष सिंह, इंद्रजीत कुर्रे,अजय साहु, रवि कोशले, सूरज मंगलानी, नवनीत शुक्ला उपस्थित रहें ।