Breaking News

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस: सीएमएचओ ने की बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाकर कार्यक्रम की शुरूआत

जिले के 03 लाख से अधिक बच्चोें को खिलाई गई कृमिनाशक गोली

मुंगेली / जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर  के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रभातचन्द्र प्रभाकर ने शासकीय प्राथमिक शाला रामगढ़ में बच्चों को कृमि नाशक दवा एलबेन्डाजॉल की गोली खिलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। पूरे जिले में 03 लाख से अधिक बच्चोें को कृमिनाशक गोली खिलाई गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कृमि संक्रमण होने के कारण पेट में दर्द, कमजोरी, उल्टी व भूख न लगना जैसे कई लक्षण हो सकते है। इससे बचाव हेतु बच्चों को एल्बेंडाजॉल की खुराक देना जरूरी होता है। उन्होंने पालकों से अपने बच्चों को नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्रों अथवा स्वास्थ्य केन्द्रों में ले जाकर कृमिनाशक गोली खिलाने के लिए अपील की।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रविप्रसाद देवागंन ने बताया कि एक से दो वर्ष के बच्चों को आधी गोली, दो से तीन वर्ष के बच्चों को एक पूरी गोली, तीन से 19 वर्ष के बच्चों, किशोर-किशारियों को एक गोली चबाकर खाने के लिए दिया जाता है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश खैरवार ने बताया कि छुटे हुए बच्चों को मॉप-अप दिवस 04 सितबंर को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई जायेगी। जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे ने बताया कि जिले को कृमिमुक्त करने विशेष रूप से कार्ययोजना बनाकर समस्त शैक्षणिक संस्थानों शासकीय, निजी स्कूलों, नवोदय विद्यालय, आईटीआई कालेज एवं ऑगनबाडी केन्द्रों में दवा खिलाई जा रही है। बच्चों को दवा खिलाने में शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम बनायी गई है। इस अवसर पर डॉ. ज्वाला प्रसाद कौशिक बी.एम.ओ., स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button