विधायक, कलेक्टर और एसपी ने शाल व श्रीफल भेंटकर किया सम्मानित

आनंद गुप्ता संवाददाता
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान
मुंगेली/ अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में समाज कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने वरिष्ठ नागरिकों को शाल व श्रीफल भेंटकर स्वागत किया। समारोह में लगभग 350 वरिष्ठजनों को सम्मानित किया गया।
वरिष्ठजन हमारे समाज के अमूल्य धरोहर – विधायक मोहले
इस अवसर पर विधायक मोहले ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें वरिष्ठजनों का हमेशा सम्मान करना चाहिए। हम आज जो भी हैं उनके आशीर्वाद से ही हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठजन हमारे समाज के अमूल्य धरोहर है। उनकी संपूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की है। उन्होंने वरिष्ठजनों के लिए शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा वरिष्ठजन के लिए आयुष्मान योजना के तहत 05 लाख तक निःशुल्क इलाज की सुविधा दी गई है। आप अपना कार्ड बनवा लें। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को ऐसे वृद्धजन जो, घर से बाहर जाने में अक्षम है, उनके घर में जाकर विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन लेकर लाभ दिलाने की बात कहीं।
वरिष्ठजनों के चेहरों की मुस्कान ही हमारी पूंजी – कलेक्टर देव
कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि वरिष्ठजन हमारे मार्गदर्शक होते हैं। आपके पदचिन्हों में चलकर समाज आगे बढ़ रहा है। वरिष्ठजनों के चेहरों की मुस्कान ही हमारी पूंजी है। जिला प्रशासन द्वारा वरिष्ठजनों के लिए जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम के माध्यम से बहुत से लोग ठगी का शिकार हो रहे है। इसमें सबसे ज्यादा पीड़ित वरिष्ठजन है। अब इसके लिए काम करेंगे। आपके साथ अन्याय और अहित नहीं होने देंगे। आप लोग समाज के अमूल्य धरोहर है।
वरिष्ठजन को भी समाज में सम्मानपूर्वक जीने के अधिकार – एसपी पटेल
पुलिस अधीक्षक पटेल ने कहा कि वरिष्ठजनों के आर्शीवाद के कारण ही हम यहां पर है। भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम वरिष्ठ नागरिकों की भलाई और सम्मान को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह बुजुर्गों के लिए वित्तीय सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक कानूनी ढांचा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि आप लोगों को समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने के अधिकार है, इसे कोई नहीं छीन सकता है।
कार्यक्रम को गणमान्य नागरिक शैलेश पाठक ने कहा कि वृद्धजनों का मार्गदर्शन हमेशा समाज व परिवार को एक नयी दिशा प्रदान करता है।अनिल सोनी ने कहा कि वृद्धजन हमारी समाज एवं परिवार की धरोहर हैं, इनको संभालकर रखना हमारी जिम्मेदारी है। वरिष्ठ नागरिक संघ के जिला अध्यक्ष धनेश सोलंकी ने अथितियों के प्रति आभार वक्त किया गया। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों के अनुभव से समाज को मार्गदर्शन मिलता है। इसलिए हमेशा वृद्धजनों का सम्मान करना चाहिए। सचिव प्रमोद पाठक ने बुजुर्गों की छत्र-छाया में ही परिवार फलता-फूलता और समृद्ध बनता है। कार्यक्रम में वृद्धाश्रम में रहने वाले वरिष्ठजनों को पुष्पमाला शॉल, श्रीफल और उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम के समापन में अथितियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ने विभाग से संबंधित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की छाया ही परिवार को घर बनाती है। घर के बुजुर्ग न केवल प्रेरणा का स्त्रोत होते हैं बल्कि उनका अनुभव ही परिवार के लिए सफलता की सीढ़ी का काम करता है। बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। वरिष्ठ नागरिक श्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक परिपक्व आयु के अनुभवी व्यक्ति होते है। जो समाज को दिशा और लाभ दे सकते है। कार्यक्रम का संचालन रामपाल सिंह ने किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी गिरिश रामटेके,पेंशनर संघ के अध्यक्ष सईद खान, सचिव डी.डी. मानिकपुरी, लोरमी तहसील संघ के अध्यक्ष अशोक तिवारी, लवबीर गुप्ता, जेठमल कोटड़िया, सुभाष चंद जैन सहित अन्य गणमान्य नागरिक, अधिवक्ता संघ मुंगेली के अध्यक्ष टीकम चंद्राकर और संबंधित विभाग के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में वरिष्ठजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम में 72 वृद्धजनों का हुआ स्वास्थ्य जांच
जिला स्तरीय वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क आयुर्वेदीय चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। इस दौरान 72 वृद्धजनों का स्वास्थ्य जांच हुआ। जिसमें 43 का बीपी टेस्ट और 23 का शुगर का जांच हुआ। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. प्रगति कौशिक, एएमओं डॉ. पुर्णेष साहू सहित चिकित्सा विभाग के टीम मौजूद रहे।