कृषि विज्ञान केन्द्र, मुंगेली में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का कार्यक्रम संपन्य ।

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली/आज दिनांक 05 अक्टूबर 2024 को माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा वासिम महाराष्ट्र से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किश्त के रूप में राशि 20 हजार करोड़, 95 करोड़ किसानों के खातों मे डिजिटल माध्यम से स्थानांतरण की गई। इसी कडी मंगेली जिले के 93212 किसानों के खाते में 20.16 करोड़ की राशि स्थानांतरण की गई। इस कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट जनप्रतिनिधि एवं कृषको को कृषि विज्ञान केन्द्र मुंगेली के सभागार में दिखाया गया। इसके साथ साथ किसानो को जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, दलहन एवं तिलहन पर वैज्ञानिको के द्वारा कृषको को प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. आर.एल. शर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, उपसंचालक कृषि सहायक संचालक कृषि, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मुंगेली एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, मुंगेली के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। साथ-साथ जिले के सरपंच उपसरपंच एवं जनप्रतिनिधि के साथ साथ लगभग 120 कृषकों ने भाग लिया।