Breaking News

अवैध रूप से जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब बिक्री व परिवहन पर कार्रवाई

  1. मुंगेली/ जिले में चल रहे अवैध रूप से जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब बिक्री व परिवहन पर तत्काल अंकुश लगाने हेतु जिले में पुलिस अधीक्षक महोदय भोजराम पटेल के निर्देश पर, तथा अति०पुलिस अधीक्षक  पंकज पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एस० एस० आर० घृतलहरे के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारियों व साइबर सेल टीम मुंगेली द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है जिस तारतम्य में दिनांक 09.10.2024 को सट्टा खेलाने वाले के विरुद्ध मुखबीर की सूचना पर घटना स्थल पडाव चौक महादेव मेडिकल के पास आरोपी त्रिभूवन उर्फ रिकु पिता मिलन गोस्वामी उम्र 26 वर्ष साकिन विनोवाभावे वार्ड मुंगेली के द्वारा अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते पाये जाने से उनके कब्जे से सट्टा पट्टी एवं नगदी रंकम 1070 को जप्त कर अपराध कमांक 395/24 धारा छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारां 6 के पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया      उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली एवं साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह राजपूत प्र आर. प्रमोद वर्मा, दिलीप साहू, यशवंत डाहिरे, दयाल गवास्कर, आरक्षक गिरीराज, अतुल सिंह, राकेश बंजारे, भेषज पाण्डेकर, राजू साहू मनोज टंडन, महेन्द्र ठाकुर, रवि श्रीवास का विशेष योगदान रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button