कलेक्टर-एसपी ने कानून व्यवस्था के संबंध में ली बैठक
सूचना-तंत्र मजबूत करने पर दिया जोर

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली / कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक ली। उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर को बाबा गुरूघासीदास जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का लालपुर धाम और अमरटापू (मोतिमपुर) में आगमन संभावित है। इसके मद्देनजर सभी राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर कानून व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य करें। मुख्यमंत्री साय के प्रवास के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति नहीं आनी चाहिए।
कलेक्टर एवं एसपी ने जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कहीं भी अप्रिय घटना निर्मित नहीं होना चाहिए। असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाज के प्रमुख लोगों और मैदानी अमलों से लगातार सम्पर्क बनाए रखें। उन्होंने दोनों स्थलों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सफल कार्यक्रम के आयोजन हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी एवं जी. एल. यादव, श्रीमती मेनका प्रधान जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय,, सभी एसडीएम, एसडीओपी सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।