नवीन पंजीकृत मत्स्य एवं दुग्ध सहकारी समितियां को प्रदान किया गया पंजीयन प्रमाण पत्र

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली / सुशासन दिवस के अवसर पर 25 दिसंबर को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा सहकार से समृद्धि योजना अंतर्गत 10,000 बहुउद्देशीय मत्स्य एवं डेयरी समिति का उद्घाटन किया गया तथा उन्हें प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टोरेट स्थित एनआईसी कक्ष में संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और कृषकगण विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े रहे। कृषकों को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री का संदेश वाचन सुनाया गया तथा नवीन पंजीकृत मत्स्य एवं दुग्ध सहकारी समितियों को पंजीयन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सहकारी समिति खुटेरा के प्रबंधक एवं ऑपरेटर को प्रतीक चिन्ह एवं गुलदस्ता प्रदान कर भी सम्मानित किया गया।
विदित हो कि जिले के सभी ग्राम पंचायतों में बहुउद्देशीय सहकारी समिति के गठन हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति का गठन किया गया है। सहकारिता विभाग, पशुपालन विभाग एवं मत्स्य विभाग द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में सहकारी समितियों का पंजीयन किया जा रहा है, जिससे आम नागरिकों को अपने ग्राम पंचायत में ही विभिन्न प्रकार की सुविधा जैसे केसीसी लोन लेना, दुग्ध एवं दुग्ध संबंधित प्रोडक्ट प्राप्त करना, मत्स्य उत्पादन एवं विक्रय करना, कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधा, जन औषधि केंद्र से सस्ती दवाइयां प्राप्त करना एवं जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे अनेक महत्वपूर्ण सुविधाएं ग्राम पंचायतों पर ही उपलब्ध हो पाएगी।