बीएमओ मुंगेली हटाने हेतु कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक, एडीएम साहब, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को 28 बिंदुओं पर सौंपा ज्ञापन
स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को सौंपे ज्ञापन

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली / ज्ञात हो कि बीते दिन बीएमओ मुंगेली डॉ ज्वाला प्रसाद कौशिक से प्रताड़ित सभी स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी संघ के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। पश्चात सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी बीएमओ को हटाने ज्ञापन सौंपा जा चुका है।
और ज्ञापन में बताया गया कि खंड चिकित्सा अधिकारी विकासखंड मुंगेली का प्रभार डॉ ज्वाला प्रसाद कौशिक को दिया गया है विकासखंड मुंगेली में चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदस्थ रहते हुए जिला कार्यालय में अनुभवी चिकित्सा अधिकारी को नजरअंदाज करते हुए जिला अस्पताल में पदस्थ कनिष्ठ चिकित्सा अधिकारी को विकासखंड मुंगेली का खंड चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है लगभग दो वर्षों में इनके पदस्थापना उपरांत विकासखंड मुंगेली समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी इनके भेदभाव व्यवहार व उनके कार्यशैली से मानसिक रूप से प्रताड़ित है इनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों को कई तरह से परेशान किया जा रहा है पक्षपातपूर्ण रवैया को लेकर 28 बिंदुओं पर ज्ञापन सौंप कर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है।
डॉ ज्वाला प्रसाद कौशिक खंड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा किए जा रहे कर्मचारियों के विरुद्ध कृत्य कार्य व पक्षपात पूर्ण तथा भेदभाव रवैए की शिकायत एवं कार्य शैली की अनेकों उदाहरण है इन सब बातों को शिकायत पत्र में लिख पाना संभव नही है किसी भी विकासखंड स्तरीय अधिकारी को अपने कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए अपने अधिकारों का सदुपयोग करते हुए शासन के मंशानुरूप संचालित कार्यक्रम को मैदानी स्तर पर परिपालन कराया जाना संभव होता है किंतु अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए सभी कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर शोषण किया जा रहा है जिन कार्यों को हम कर्मचारियों द्वारा अच्छे से संपादित किया जाता था उन कार्यों को खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा व्यवधान उत्पन्न करते हुए पक्षपातपूर्ण एवं भेदभाव रवैए के कारण इनके कार्य लिए जाने की शैली के कारण सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों में रोष व्याप्त है
इसी कारण ज्ञापन में बताया गया कि हम अधिकारी और कर्मचारियों की हित को ध्यान में रखते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ ज्वाला प्रसाद कौशिक को प्रभार से हटाते हुए जिले में पदस्थ अनुभवी चिकित्सा अधिकारी को खंड चिकित्सा को प्रभार दिया जाए,इससे हम सभी स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन आपके आभारी रहेंगे।
अगर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ ज्वाला प्रसाद कौशिक को उनके पद से नही हटाया जाता तो हम सभी स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन द्वारा समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं सेवाओं का संचालन बंद करते हुए धरना प्रदर्शन किया जाएगा इसकी सूचना ज्ञापन के माध्यम से आपको सूचित किया जा चुका है।