Breaking News
यातयात पेट्रोलिंग वाहन मे तुरंत पहुँचाया हॉस्पिटल
यातयात पुलिस कि सक्रियता से बच गई जान

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली / दोपहर करीब 2बजे बस स्टैंड मुंगेली मे एक व्यक्ति गिर कर बेहोश पड़ा था जिसके सर से काफ़ी मात्रा मे खून निकल रहा था पेट्रोलिंग वाहन कि नजर जब भीड़ पर पड़ी तो रोक कर देखा तो व्यक्ति के सर से खून बह रहा था जिसे तत्काल पेट्रोलिंग वाहन मे ट्रैफिक जवानों के द्वारा बिना देर किये जिला हॉस्पिटल पहुँचाया गया।
जहाँ उसका प्राथमिक उपचार किया गया जो अब खतरे से बाहर है डॉक्टर ने बताया कि सर मे चोट के कारण खून ज्यादा बह जाने से स्थिति गंभीर हों गई थी जो सही समय मे इलाज मिलने से व्यक्ति खतरे से बाहर है उसके पास रखें राशन कार्ड से जानकारी लेकर उसके परिजन को सुचना दी गई जो व्यक्ति का नाम अमीर चंद बघेल उम्र 45 वर्ष निवासी मोतिमपुर अमर टापू का रहने वाला है जो रायपुर जाने घर से निकला था