मुंगेली थाना क्षेत्र अंतर्गत करही के पास बस पलटी की दुर्घटना, मौके पर पहुंचे कलेक्टर और एसपी
किसी की हताहत होने की खबर नहीं, सभी यात्री को निकाला गया सुरक्षित

आनंद गुप्ता संवाददाता
घायलों के तत्काल उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
मुंगेली /मुंगेली थाना क्षेत्र अंतर्गत आज दोपहर लगभग 01.30 बजे मुंगेली से बिलासपुर जाने वाली यात्री बस करही के समीप डिवाइडर से टकराकर पलट गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक अमले की तत्परता से बस में सवार व्यक्तियों को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया, जबकि मामूली रूप से घायल व्यक्तियों को घटना स्थल पर ही प्राथमिक उपचार के बाद उनके घर भेजा गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, हालांकि कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
कलेक्टर और एसपी ने मौके पर घायलों से बातचीत की, उनका हाल-चाल जाना और उनके समुचित उपचार के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को बस को हटवाकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने और दुर्घटना के कारणों की जांच करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन ने मौके पर क्रेन बुलाकर बस को
उठवाया और सड़क के किनारे सुरक्षित स्थान पर रखा, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य हो सकी। यह यात्री बस नियमित रूप से मुंगेली से बिलासपुर के बीच संचालित होती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार को बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ। राहत कार्य समय पर पूरा किया गया, जिससे स्थिति नियंत्रण में रही। घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई। प्रशासन ने अपनी तत्परता से राहत कार्यों को सुचारु रूप से संपन्न किया।