मुंगेली में बाइक सवार को बचाने यात्री बस के चालक ने लगाया ब्रेक, पलटी बस कई घायल

मुंगेली/ मुंगेली से बिलासपुर मार्ग में बस नंबर CG10-G 0192 बागड़ी बस सर्विस की बस मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह घटना श्री श्री पेट्रोल टंकी के पास बिलासपुर रोड़ पर हुई, जब बस का चालक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अचानक ब्रेक लगा और बस पलट गई। बस में कई यात्री सवार थे, जिनमें से 17 यात्री घायल, जिसमें से कई गंभीर रूप से घायल हो गए।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, यह घटना उस समय घटी जब बस तेज गति से आ रही थी और एक बाइक सवार अचानक बस के सामने आ गया। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस के चालक ने ब्रेक लगाया, जिसके कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। घटना में यात्रियों के चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े। घायलों को स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित किया और बस को सड़क से हटाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या चालक की कोई लापरवाही थी या हादसा सिर्फ बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हुआ। घटना में घायल हुए यात्रियों के परिवारवालों ने भी अपनी चिंता व्यक्त की है और उचित मुआवजे की मांग की है।