भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र बाटे गए

आनंद गुप्ता संवाददाता
पथरिया:- गायत्री परिवार (गायत्री शक्ति पीठ) शांति कुंज हरिद्वार द्वारा बीते दिनों भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा कराया गया था, जिसमें उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को शासकीय कन्या हाई स्कूल पथरिया में सामाजिक कार्यकर्ता अजय यादव द्वारा प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर अजय यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा, गायत्री शक्ति पीठ द्वारा आयोजित की जाने वाली एक परीक्षा है,इसका मकसद, छात्रों को भारतीय संस्कृति, परंपराओं, और नैतिक शिक्षाओं के बारे में जानकारी देना है, यह परीक्षा, छात्रों के मानसिक और चरित्र विकास को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जाती है, और सभी विद्यार्थियों को इसके लिए उन्होंने शुभकामनाएं दी, इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक कृष्णा साहू, अजय निर्मलकर, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, सोहन साहू, सूरज जायसवाल, प्रवीण वर्मा, नीलकांत साहू, रवि सोनी के साथ विद्यार्थी उपस्थित रहे!!