एसीबी की बड़ी कार्रवाही पटवारी सुशील जायसवाल और उसके सहायक गुलाब दास को 1लाख रु.की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए
राजस्व निरीक्षक नरेश साहू की भूमिका संदेहप्रद है एसीबी

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली / एसीबी की बड़ी कार्रवाही पटवारी सुशील जायसवाल और उसके सहायक गुलाब दास को 1लाख रु.की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए।पटवारी सुशील जायसवाल और राजस्व निरीक्षक नरेश साहू ने किसान से सीमांकन के एवज में मांगे थे 5लाख रू.की रिश्वत।
आपको बतादें की प्रार्थी वैभव सोनी रामगढ़ पिता शेखर सोनी के नाम पर कृषि भूमि रामगढ़ में स्थित है लगभग 12 खसरों की कुल 26 एकड़ कृषि भूमि का सीमांकन के एवज में पटवारी सुशील जायसवाल द्वारा 5लाख रु.की मांग की गई थी।
पीड़ित वैभव सोनी से एक मुश्त 5लाख रू.की मांग करने से परेशान था मामले की शिकायत वैभव सोनी द्वारा एसीबी बिलासपुर में किया गया। शिकायत के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए सत्यापन कार्य किया गया। सत्यापन के दौरान पटवारी सुशील जायसवाल द्वारा 4लाख रु. लेने हेतू सहमति दी गई इस दौरान पहली किश्त के रूप में 1लाख रु.देने के लिए वैभव को पटवारी के पास भेजा गया। तत्पश्चात पटवारी चालाकी दिखाते हुए रिश्वत की रकम को अपने सहायक गुलाब दास मानिकपुरी को देने कहा वैभव द्वारा रकम गुलाब दास को पटवारी कार्यालय मुंगेली में दिए जाने पर एसीबी टीम द्वारा गुलाब दास और आरोपी पटवारी सुशील जायसवाल को पकड़ लिया गया।गुलाब दास मानिकपुरी से 1लाख रु.की रकम को बरामद किया गया। आरोपी पटवारी सुशील जायसवाल और सहायक गुलाब दास मानिकपुरी के विरुद्ध धारा 7,12 पीसी एक्ट 1988 की तहत, कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में एसीबी टीम के अनुसार इस प्रकरण में एक और संदेही राजस्व निरीक्षक नरेश साहू की भूमिका संदेहप्रद है उसकी भी जांच की जाएगी। राजस्व निरीक्षक नरेश साहू और पटवारी सुशील जायसवाल दोनों के द्वारा रुपए की मांग किया गया था इस मामले में राजस्व निरीक्षक नरेश साहू के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।