ग्राम पंचायत पौनी में नव निर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण संपन्न

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली– छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के तहत ग्राम पंचायत पौनी में आज विधिवत पूजा-अर्चना के बाद नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर सरपंच भारत रत्न मंडेला बनर्जी ने ग्राम के बहुमुखी विकास एवं शासकीय योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना ही मेरा सर्वोपरि प्राथमिकता होगी। तत्पश्चात नवनिर्वाचित पंचों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
शपथ ग्रहण करने वाले पंचों में श्रीमती सुषमा भुवाल, धर्मराज साहू, रामसिंग खूंटे,श्रीमती तुलसी बंजारे, बलदाऊ साहू, उमाशंकर साहू, श्रीमती रजनी निषाद, सत्य प्रकाश भुवाल, श्रीमती देवकी साहू, श्रीमती प्रभा भुवाल, मुकेश मोहले और श्रीमती प्रमिला बनर्जी शामिल रहे।
समारोह में पूर्व जनपद सदस्य डॉ. गेंदराम बनर्जी,पूर्व सरपंच तिलक सिंह बनर्जी, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि लीलाराम साहू, सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों नारद सिंह ठाकुर, रामजी साहू, सुधन सिंह नवर्जी, सालिकराम खूंटे एवं प्रशासनिक अधिकारी सहायक कृषि विस्तार अधिकारी राजू साहू, सचिव तिलकराम निर्मलकर ने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम का संचालन जंतराम साहू ने किया। इस दौरान रोजगार सहायक श्रीमती श्रद्धा सिंह ठाकुर, आवास मित्र
श्रवण कुमार साहू,शिक्षक राकेश यादव,शिक्षक सिंन्द्राम, वरिष्ठ नागरिक हरि सिंह ठाकुर, उग्रेन सिंह ठाकुर, जोहन साहू, रमाकांत सिंह ठाकुर, दिनेश सिंह ठाकुर, शंकर महिलांगे, मानसिंग बनर्जी, निरोतम बनर्जी, जियाराम खांडे, राजकुमार सिंह ठाकुर, छैल कुमार निषाद, बेदराम बंजारे, मानदास निषाद, धनीराम गेंदले, अर्जुन साहू, ताजेश्वर साहू, सुरेंद्र बनर्जी, जितेंद्र बनर्जी, कोटवार पूरनदास मानिकपुरी, राजेंद्र बनर्जी, परीक्षित मंगेशकर, बुधराम बनर्जी, रामकुमार बनर्जी छोटेलाल साहू, बंशीलाल नवरंग, किशन मानिकपुरी, रामभरोस साहू, देवराज डाहिरे, टाकेश्वर साहू, प्रदीप निर्मलकर, धनंजय साहू, सुरेश बनर्जी, छात्रपाल बंजारा, ऋतुराज नवर्जी सहित कई गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।