आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली। विकासखंड मुंगेली अंतर्गत ग्राम पंचायत निरजाम में दिनांक 20 अप्रैल 2025, रविवार को विकासखंड स्तरीय पशु मेला उत्सव एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य आयोजन का स्थल ग्राम धनगांव (च) निर्धारित किया गया है। इस मेले का आयोजन पशुधन विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पशुपालन के क्षेत्र में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करना तथा किसानों व पशुपालकों को उन्नत तकनीकों से जोड़ना है।
मेले में जिले भर के किसान और पशुपालक अपने पशुओं के साथ हिस्सा लेंगे। पशु पंजीयन सुबह 8 से 9 बजे तक होगा, जिसके पश्चात 9 से 10 बजे तक समिति द्वारा उत्कृष्ट पशुओं का चयन किया जाएगा। इसके साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। समापन सत्र सुबह 10 से 11 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें पुरस्कार वितरण और उद्बोधन शामिल रहेगा।
पशु मेला उत्सव में दुग्धारू गाय, बैल जोड़ी, भैंस, बकरा-बकरी, मुर्गी जैसी विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताएं होंगी। इसके अतिरिक्त पशु चिकित्सकीय शिविर और के.सी.सी. शिविर भी लगाए जाएंगे, जिससे ग्रामीण लाभान्वित हो सकें।
पशुपालन विभाग ने किसानों और पशुपालकों से इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है, ताकि यह आयोजन सफल एवं प्रेरणादायक बन सके।