Breaking News
समावेशी शिक्षा अंतर्गत प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

आनंद गुप्ता संवाददाता

मुंगेली / कलेक्टर राहुल देव एवं जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडे के निर्देशानुसार और जिला शिक्षा अधिकारी सी. के. घृतलहरे, जिला मिशन समन्वयक श्री अजय नाथ के मार्गदर्शन में बीआरसी केंद्र मुंगेली में 17 मार्च को समावेशी शिक्षा के अंतर्गत ओरिएंटेसन आफ प्रिंसिपल, एजुकेशन, एडमिनिस्ट्रेशन, पैरेंट्स, गार्जियन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीआरपी स्पेशल एजुकेटर और मास्टर ट्रेनर ने 21 प्रकार की दिव्यांगताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी ताकि इन बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।

स्पेशल एजुकेटर कौशल पात्रे ने विकास की सभी अवस्थाओं के बारे में अधिगम अक्षमता पर विस्तार से चर्चा की। वहीं, स्पेशल एजुकेटर अरुण कुमार बघेल ने साइन लैंग्वेज के महत्व को समझाया। कार्यक्रम के समापन पर समावेशी शिक्षा जिला प्रभारी अशोक कश्यप ने दिव्यांग बच्चों को समाज से जोड़ने के लिए उचित परामर्श प्रदान किया और कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस आयोजन के अंत में आभार प्रदर्शन बीआरसी सूर्यकांत उपाध्याय द्वारा किया गया। इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रतिभा मंडलोई, बीआरपी संजीव सक्सेना, स्पेशल एजुकेटर कौशल पात्रे, रामेश्वर साहू, अरुण कुमार बघेल, रमेश दास अनंत और जिले के एफएलएन प्रभारी राकेश सेन तथा नेहा शर्मा मौजूद रहे।