Breaking News

छत्तीसगढ़ झेरियानामा कुम्भकार समाज-चारगढ़ का महासभा आयोजित

आनंद गुप्ता संवाददाता

मुंगेली / जिले में पहली बार कुम्भकार समाज मुंगेली द्वारा 18 मार्च को विप्र भवन पण्डरिया रोड में महासभा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ झेरियानामा कुम्भकार समाज-चारगढ़ बड़ी संख्या में समाज के लोग पहुॅचे। कार्यक्रम दोपहर 03 बजे खर्रीपारा काली मंदिर से कुम्भकार समाज मुंगेली द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाले। जिसमें सामाजिक एकता के परिचय देते हुए देर शाम पण्डरिया रोड स्थित विप्र भवन पहुॅचे और वहॉ कुम्भकार समाज के महाराजा दक्ष प्रजापति का पूजा-अर्चना करते हुए समाज की सुख,शांति और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर कवर्धा राज से गोरेलाल कुम्भकार, पण्डरिया राज से पवन कुम्भकार, नवागढ़ राज से लल्लुराम कुम्भकार, खम्हरिया राज से फागेस कुम्भकार सहित हजारों की संख्या में कुम्भकार समाज के लोग मौजूद रहे। इस दौरान मुंगेली समाज एवं मुंगेली जिले के नवनिर्वाचित नगर पालिका के अंतर्गत अध्यक्ष रोहित शुक्ला, उपाध्यक्ष सहित पाषर्दगणों और कुम्भकार समाज के आए हुए पंच-सरपंचो को पुष्पगुच्छ व शील्ड भेंट कर सम्मानित किया।

कुंभकार समाज अपने परिश्रम और ईमानदारी के लिए जाना जाता है:- अध्यक्ष रोहित शुक्ला

कार्यक्रम को नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि कुंभकार समाज अपने परिश्रम और ईमानदारी के लिए जाना जाता है। यह समाज प्राचीन काल से ही मिट्टी के बर्तन, मूर्तियाँ और अन्य उपयोगी वस्तुएँ बनाने के काम में निपुण रहा है। मिट्टी को सुंदर और उपयोगी रूप में ढालने की उनकी कला न केवल उनकी मेहनत और कौशल को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि वे अपने कार्य के प्रति कितने समर्पित और ईमानदार होते हैं। उनकी बनाई हुई वस्तुएँ न सिर्फ दैनिक जीवन में उपयोग होती हैं, बल्कि सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व भी रखती हैं। कुंभकार समाज की यह परंपरा आज भी जीवित है और उनकी मेहनत व ईमानदारी को लोग सम्मान करते है।

आधुनिक युग से जुड़कर विकास की ओर अग्रसर:- उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा

नगर पालिका उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में आधुनिक युग से जुड़कर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। समाज को बच्चों की उच्च शिक्षा की ओर ध्यान देने की अति आवश्यकता है। ताकि वे हर क्षेत्र में प्रतिनिधित्व कर सके। उन्होने कहा कि कुम्भकार समाज अपने संगठन और नेतृत्व के माध्यम से सामाजिक और आर्थिक विकास की दिशा में सक्रिय रूप से कार्यरत है।

देर रात तक चला कुम्भकार समाज की बैठक

कुंभकार समाज की देर रात तक चली इस बैठक में समाज के विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। बैठक में सामाजिक एकता, आर्थिक सशक्तिकरण और युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने के उपायों पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही, समाज के सदस्यों के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने और पारंपरिक कुम्भकारी कला को संरक्षित और प्रोत्साहित करने पर भी विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान समाज के वरिष्ठ नेताओं और युवाओं ने अपने विचार साझा किए और समाज की बेहतरी के लिए ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया। बैठक के अंत में निर्णय लिया गया कि समाज के विकास के लिए एक संयुक्त समिति का गठन किया जाएगा, जो विभिन्न पहलुओं पर कार्य करेगी। इसके पूर्व समाज के रीति-रिवाज के अनुसार मलिक पांच दीवान सामाजिक केस का भी निराकरण किया गया।

शराब पीकर बैठक को बाधित करने पर 10 हजार रूपये का लगाया जुर्माना

कुम्भकार समाज के लोगों द्वारा बैठक में शराब पीकर आने और बैठक को बाधित करने पर 10 हजार रूपये तक की जुर्माना लगाया गया। समाज के लोगों का कहना है कि अनुशासन और परंपराओं को बनाए रखने के लिए सख्त रवैया अपना जरूरी है। समाज की बैठकों में अनुशासन बनाए रखना और किसी भी प्रकार की अशांति से बचने के लिए ऐसे नियम बनाए जाते हैं। अगर किसी व्यक्ति ने शराब के नशे में आकर बैठक में व्यवधान डाला है, तो उस पर जुर्माना लगाना एक सामाजिक निर्णय लिया गया, जिसका उद्देश्य भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकना और समाज की मर्यादा बनाए रखना होता है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंच कुंभकार, जगमोहन कुंभकार, कुसुवा कुंभकार, जैता कुंभकार, पुष्पराज कुंभकार, सुदर्शन कुंभकार, ईश्वरी कुंभकार, कृष्णा कुम्भकार, ललित कुम्भकार, अरविंद कुम्भकार, राजू कुम्भकार, प्रमोद, बल्ला सहित समस्त कुम्भकार समाज के लोगों और मोहम्मद बशीर खा वार्ड पार्षद प्रत्याशी विंरेंद्र राजू देवांगन एवं सोशल मीडिया प्रचारक कोमल देवांगन मुंगेलिहा का प्रचार-प्रसार हेतु विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button