Breaking News
विश्व क्षय दिवस: टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों को कलेक्टर-एसपी ने प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया सम्मानित

आनंद गुप्ता संवाददाता

मुंगेली / जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित जनदर्शन हाल में आज विश्व क्षय दिवस मनाया गया। इस दौरान टीबी मुक्ति की दिशा में बेहतर कर कार्य करने वाले ग्राम पंचायत को सम्मानित करने ‘‘जन-जन का रखें ध्यान, टीबी मुक्त भारत अभियान’’ स्लोगन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा वर्ष 2023 में 44 और वर्ष 2024 में 74 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त होने पर बधाई दी और प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके साथ ही 2025 के अंत तक जिले को टीबी मुक्त करने की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि निक्षय टीम के माध्यम से हमने जिले को टीबी मुक्त करने की दिशा में मुहिम चलाया था, जिसका सकारात्मक परिणाम दिखाई दे रहा है। इस टीम के माध्यम से पूरे जिले के टीबी मरीजों का ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में हमारी टीम जिस तरीके से कार्य कर रही है, आने वाले समय में हम पूरे जिले को टीबी जैसी बीमारी से मुक्त कर लेंगे। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्वस्थ शरीर मानव जीवन का सबसे बड़ा वरदान होता है। हमें रोग एवं विकारों से मुक्त रहने के लिए स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूक रहना चाहिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभात चन्द्र प्रभाकर ने टीबी के लक्षणों एवं उपचार की जानकारी देते हुए जिले को टीबी मुक्त करने के लिए चल रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे ने कहा कि अभियान चलाकर अब तक 118 ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त कर लिया गया है आने वाले समय में सभी ग्राम पंचायतों को टीबी जैसी गंभीर बीमारी से मुक्त करने के लिए प्रयास जारी है। जिला क्षय अधिकारी डॉ. सुदेश रात्रे ने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान एवं टीबी मुक्त पंचायत अभियान व निक्षय निरामय अभियान अंतर्गत टीबी मरीजों को शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं के संबंध में बताया। इस दौरान डीपीसी अमिताभ तिवारी,डीपीपीएमसी अमित सिंह,

पीएमडीटी समन्वयक धीरज रात्रे, एस.टी.एस. सुमेश जायसवाल, काउन्सलर दिलीप बंसत, लेखापाल कैलाश जायसवाल, डाटा एन्ट्री आपरेटर संतोष वर्मा, एसटीएलएस संदीप मसीह, सुरेन्द्र लहरे सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।