Breaking News

134 वीं जयंती पर याद किये गए बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

मुंगेली – बाबा साहब डॉ  भीमराव अंबेडकर की 134 जयंती मनाई जा रही है। इस कड़ी मे जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मे बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा के नेतृत्व मे उन्हें श्रद्धांजलि दी गईं,, एवं द्वारा दिए गए कार्यों को स्मरण किया गया. इस अवसर पर श्री वर्मा ने कहा कि सविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर एक प्रेणना स्त्रोत है, उन्होंने अपना सारा जीवन समाज के हित मे समर्पित कर दिया, उनके दिखाए रहा पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है, ज़ब देश मे छुआ छुत आशिक्षा जोरो पर थी उस समय उन्होंने शिक्षा का अलख जगाया, उन्होंने भारत के सविधान की नीव रखी। आज पुरा देश उनकी 135 वीं जयंती पर उन्हें नमन करता है।
शहर अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ने कहा कि बाबा साहब का योगदान समाज के लिए अतुलनीय है, हमें उनके दिखाए मार्ग मे चलना चाहिए.उनके चरणों मे शत शत नमन।

इस अवसर पर कांग्रेस जनों के द्वारा मुंगेली रामगढ़ स्थित वृद्धाश्रम में फल वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम मे संजीत बनर्जी,श्याम जायसवाल, चुरावन मंगेश्कर, थानेश्वर साहू शहर अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा, संगठन महामंत्री संजय यादव,दिलीप बंजारा,लक्ष्मी कांत भास्कर, इंद्रजीत कुरे,कुलदीप पाटले,रणजीत सिंह, आयुष सिंह श्रीनेत,राम तलरेजा,राजेंद्र यादव,रमेश राजपूत,नरेंद्र साहू,रवि कोशले,अभिषेक यादव, रूप दास चतुर्वेदी,शिवम जायसवाल, जय सोनी, नवनीत शुक्ला श्रीमती उर्मिला रमेश यादव,मंजू शर्मा,संतोषी मोना नागरे,निधि पौराणिक, उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button