मिशन अन्वेषण के अंतर्गत मुंगेली जिले में 2D सिस्मिक डाटा अधिग्रहण की अनुमति

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली / भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (MoP&NG) द्वारा संचालित मिशन अन्वेषण (Mission Anveshan) के तहत मुंगेली जिले में सेडिमेंट्री बेसिन क्षेत्रों में 2D सिस्मिक डाटा अधिग्रहण (Seismic Data Acquisition) की प्रक्रिया को मंजूरी दे दी गई है।
इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय, मुंगेली द्वारा एक आदेश जारी कर अनुमंडल अधिकारी (रा.), मुंगेली/लोरमी/पथरिया को सूचना दी गई है। आदेश में कहा गया है कि ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL INDIA LTD) द्वारा अल्फा जियो इंडिया लिमिटेड हैदराबाद के माध्यम से इस क्षेत्र में तेल एवं गैस अन्वेषण हेतु सिस्मिक डाटा अधिग्रहण किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अल्फा जियो इंडिया लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर के.एम. राव द्वारा इस कार्य के लिए प्रशासन से सहयोग की मांग की गई थी, जिस पर कलेक्टर राहुल देव द्वारा आवश्यक अनुमति प्रदान करते हुए सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे ऑयल इंडिया लिमिटेड की टीम को आवश्यक सहयोग प्रदान करें।
यह कदम ऊर्जा संसाधनों की खोज एवं देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। इस परियोजना से आने वाले समय में छत्तीसगढ़ राज्य में ऊर्जा क्षेत्र में संभावनाओं का नया द्वार खुल सकता है।