Breaking News
सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
आगर के मंझधार
मुंगेली / विकासखण्ड लोरमी के ग्राम भालूखोंदरा निवासी दुर्गा पटेल की 20 दिसंबर को स्कूल जाते समय सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो होने पर उनके निकटतम परिजन को 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल ने तहसीलदार मुंगेली के प्रतिवेदन के आधार पर मृतक के पिता गौतम पटेल को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। गौरतलब है कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजन को 25 हजार रूपए और गंभीर रूप से घायल के परिजन को 10 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान किए जाने का प्रावधान है।