छ :सूत्रीय मांगों को लेकर दिव्यांग संघ निकले पदयात्रा पर
मुंगेली/ जिले के लोरमी में दिव्यांगजन ने अपने अधिकारों और मांगों को लेकर एक बार फिर आवाज बुलंद किए है। भारतीय दिव्यांग जनशक्तित संगठन के प्रदेश महासचिव अजय कुमार कुर्रे के नेतृत्व में दिव्यांगजनों ने सरकार की उपेक्षा के खिलाफ अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर लोरमी से मुंगेली,तखतपुर बिलासपुर होते हुए रायपुर के तूता धरना स्थल तक पदयात्रा पर निकले।
यह पदयात्रा 30 अप्रैल 2025 को प्रारंभ हुई, जिसमें संगठन के कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। यात्रा का उद्देश्य छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दिव्यांगजनों की मांगों की अनदेखी के खिलाफ विरोध जताना है। अजय कुमार कुर्रे ने बताया कि सरकार ने महत्वपूर्ण मुद्दों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिससे दिव्यांगजन स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।
संगठन ने स्पष्ट किया है कि जब तक सरकार दिव्यांगजनों की मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। संगठन ने यह भी अपील की है कि समाज के सभी वर्ग दिव्यांगजनों के इस संघर्ष में सहयोग करें।
प्रशासन से निवेदन के साथ आवेदन किए हैं कि हमारी पद यात्रा में स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष ख्याल रखे दिव्यागों की इस पैदल यात्रा में दिव्यागों के स्वास्थ्य को लेकर पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरा सहयोग किया जा रहा है