Breaking News

आमजनों की समस्याओं का त्वरित समाधान मिले – विधायक मोहले

नपा मुंगेली के आगर खेल परिसर में समाधान शिविर आयोजित

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

मुंगेली / मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप एवं कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों में भी समाधान शिविर का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में नगर पालिका मुंगेली के आगर खेल परिसर में आज समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, कलेक्टर कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, वनमंडलाधिकारी अभिनव कुमार सहित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने अवलोकन किया और आवेदनों के निराकरण की जानकारी ली। इस दौरान 02 आवेदकों को विवाह प्रमाण पत्र, 06 आवेदकों को जन्म प्रमाण पत्र, 03 आवेदकों को मृत्यु प्रमाण पत्र, 04 हितग्राहियों को पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत 05 हितग्राहियों को आवास पूर्णता प्रमाण पत्र एवं प्रतिकात्मक चाबी, 06 आवेदकों को श्रम कार्ड, 05 हिताग्रहियों को आयुष्मान कार्ड, 05 आवेदकों को किसान किताब, 05 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 05 हितग्राहियों को स्वच्छता किट प्रदान कर लाभान्वित किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना लाईवलीहुड कॉलेज जमकोर द्वारा जूट प्रोडक्ट स्टिचिंग में प्रशिक्षित 05 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। विधायक ने नोनी सुरक्षा योजना अंतर्गत 05 हितग्राहियों और महतारी वंदना योजना के 02 महिलाओं का सम्मान किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मोहले ने कहा कि शासन की योजनाओं को पारदर्शिता के साथ आमजनों तक पहुँचाने तथा पात्र हितग्राहियों को समयबद्ध लाभ प्रदान करने हेतु सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। आमजनों की समस्याओं का त्वरित समाधान मिले। बिजली ट्रांसफार्मर, खम्भे आदि की व्यवस्थाएं ठीक किया जाए। शहर में पर्याप्त रूप से स्ट्रीट एवं हाई मास्ट लाईट लगे। उन्होंने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दाऊपारा के कक्षा 10वीं की छात्रा प्रिया सिंह राजपूत को 92 प्रतिशत, पलक साहू को 94.6 प्रतिशत एवं मानसी पात्रे को 90 प्रतिशत, कक्षा 12वीं की छात्रा संस्कृति मिश्रा को 90 प्रतिशत और जाह्नवी यादव 80.2 प्रतिशत लाने पर सम्मानित करते हुए बधाई दी।

प्रतिभाशाली छात्रों को आगे बढ़ाने प्रशासन हरसंभव मदद करेगा – कलेक्टर

कलेक्टर ने स्वच्छता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने युवाओं को आत्मनिर्भर बनने, तकनीक का सही उपयोग करने और आत्मविश्वास रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने बच्चों से अपील किया कि वे मोबाइल का उपयोग ज्ञान अर्जन के लिए करें, न कि व्यर्थ की चीजों के लिए। यूपीएससी, मेडिकल, लॉ, आईआईटी आदि की तैयारी में प्रशासन द्वारा योग्य और इच्छुक छात्रों को संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है। किसी भी प्रतिभाशाली छात्र को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने समाधान शिविर में प्राप्त आवेदनों के समाधान के लिए कर्मचारियों की सराहना की और शेष लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि सुशासन तिहार एक उत्सव की तरह है। यह जनता से सीधा जुड़ाव और योजनाओं के लाभ की समझ का अवसर है। सभी योजनाएं जनता के लिए हैं, इनका लाभ लें।
इस अवसर पर अतिरक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, श्रीमती मेनका प्रधान, मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल सहित प्रशासनिक अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, नगर पालिका मुंगेली अध्यक्ष रोहित शुक्ला, उपाध्यक्ष  जयप्रकाश मिश्रा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व वार्डों के पार्षदगणों ने विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया और प्राप्त आवेदनों व उसके निराकरण की जानकारी ली। मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी ने 11 वार्डों के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की संख्या और उसके निराकरण के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आवेदनों में पेयजल व्यवस्था, सफाई, स्ट्रीट लाइट, अतिक्रमण, पीएम आवास, नाली, सीसी रोड, राशनकार्ड के आवेदन प्राप्त हुए है। पीएम आवास योजना 2.0 के तहत 170 हितग्राहियों की सूची तैयार कर सूडा प्रेषित किया गया है। इसके अलावा विभिन्न विकास कार्यों के लिए भी प्रस्ताव तैयार कर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को प्रेषित किया गया है।

हितग्राहियों ने किया धन्यवाद ज्ञापित

शिविर में हितग्राहियों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। सरदार पटेल वार्ड की श्रीमती शकुंतला देवागंन ने आंगनबाड़ी भवन तक पाईप लाईन लगाने, महामाई वार्ड के राजू सोनी ने पुराना पैनल बक्शा को बदल कर नया लगाने, रामगोपाल तिवारी वार्ड की श्रीमती अहिल्या ठाकुर, जवाहर वार्ड के पुष्पेन्द्र सोनकर एवं उदल सोनकर ने पानी कनेक्शन उपलब्ध कराने पर शासन-प्रशासन के प्रति धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button