Breaking News

मोर गॉव, मोर पानी अभियान अंतर्गत जल संरक्षण की दिलाई गई शपथ

समाधान शिविर: धरमपुरा क्लस्टर में 246 हितग्राहियों को मिली शौचालय की स्वीकृति, 05 को मिला आवास पूर्णता प्रमाण पत्र

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना सुशासन का उद्देश्य – विधायक मोहले

 

मुंगेली / मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप शासन की योजनाओं को आमजनों तक समयबद्ध रूप से पहुंचाने के लिए सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरमपुरा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 246 शौचालयों की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही 05 हितग्राहियों को आवास पूर्णता प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इसी तरह एनआरएलएम अंतर्गत 04 स्वसहायता समूहों को चेक राशि, 04 कृषकों को पर्ची, 08 को श्रम कार्ड वितरण, 08 को केसीसी योजनांतर्गत 04 लाख 02 हजार रूपए का ऋण, 01 को आईस बॉक्स, 05 कृषक को स्प्रेयर पम्प प्रदान कर लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही 03 विद्यार्थियों को कक्षा 10 व 12वीं बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर सम्मानित किया गया।

शिविर में विधायक पुन्नूलाल मोहले मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हर एक गारंटियों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में पूरा किया जा रहा है। महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश के 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह 01-01 हजार रूपए प्रदान किया जा रहा है। पीएम आवास योजना के तहत गांव-गांव में इसका सर्वे कार्य जारी है, ताकि कोई भी व्यक्ति आवास से वंचित न रहे। विधायक ने कहा कि आम लोगों को बिजली, पानी, स्वास्थ्य सहित विभिन्न योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिले, यही सुशासन का उद्देश्य है। उन्होंने मोर गॉव, मोर पानी अभियान अंतर्गत प्रत्येक घर में वाटर हार्वेस्टिंग बनाने, जल के अपव्यय को रोकने, कुऑ, बावड़ी, तालाब आदि की सफाई के साथ भविष्य के लिए जल संरक्षण की शपथ दिलाई।

कलेक्टर ने जल संरक्षण के प्रति लोगों को किया जागरूक

कलेक्टर कुन्दन कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप शासन-प्रशासन के प्रत्येक स्तर पर शासकीय कामकाज में पारदर्शिता लाने, शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर पात्र लोगों को लाभ दिलाने प्रभावी पहल की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों को बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के प्रेरित किया और कहा कि शिक्षा से ही आगे बढ़कर ऊचाईयों को छूआ जा सकता है। कलेक्टर ने जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि पानी के महत्व को समझते हुए संरक्षित करें, जिन लोगों का पक्का घर है, वे अपने घरों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था अवश्य करें। बारिश के पानी का किसी भी माध्यम से संचय कर सुरिक्षत रखें। उन्होंने ग्रामीणों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री श्रीकांत पाण्डेय एवं जनपद पंचायत मुंगेली अध्यक्ष रामकमल सिंह परिहार ने भी सम्बोधित किया और आमलोगों को शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल सहित संबंधित अधिकारी, गणमान्य नागरिक, अन्य जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में आमलोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button