Breaking News

सुशासन तिहार: ग्राम पंचायत सेमरसल में समाधान शिविर आयोजित

474 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वित

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

मुंगेली / मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुसार जिले में जनसमस्याओं के त्वरित समाधान करने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण कर आमजन को लाभांवित किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत सेमरसल में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में जानकारी दी गई और नए आवेदन लिए गए। शिविर में 474 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से सामाग्री प्रदान कर लाभान्वित भी किया गया।

लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी ने बताया कि शिविर में 233 हितग्राहियों को पीएम आवास योजनांतर्गत स्वीकृति आदेश, एनआरएलएम अंतर्गत 32 स्व सहायता समूहों को चक्रीय निधि के तहत प्रोत्साहन राशि व सामुदायिक निवेश कोष के तहत 60 हजार रूपए का ऋण एवं लखपति दीदी प्रमाण पत्र, नोनी सुरक्षा योजना अंतर्गत 20 को बॉण्ड पेपर, 05 महिलाओं को सुपोषण टोकरी, 28 को शौचालय स्वीकृति आदेश, 20 को पेंशन स्वीकृति आदेश, 23 को जॉब कार्ड, 05 को आयुष्मान कार्ड, 10 को ऋण पुस्तिका, 48 लोगों को राशनकार्ड, 10 कृषकों को स्प्रेयर व पीएम किसान सम्मान निधि का चेक, 10 को फलदार पौधे, 01 को आईस बॉक्स, 02 बच्चों को सायकल व एम.आर. किट, केसीसी योजनांतर्गत 40 लोगों को 11 लाख रूपए से अधिक की राशि का चेक प्रदान कर लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही 02 बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button