नगर पालिका उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा के वार्ड, पाठक पारा में पेयजल संकट
आगर के मंझधार समाचार
मुंगेली/ नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 01 रामगोपाल तिवारी वार्ड में पीने के पानी की समस्या है , इस वार्ड के पार्षद व नगर पालिका उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा चुनाव जीतने से पहले बड़े-बड़े दावे सब खौखला साबित हुआ। पाठकपारा के निवासियों को पानी कि किल्लत से जूझना पड़ रहा है, यहां पानी की समस्या नगर पालिका अधिकारी व पार्षद, उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा भी दो माह से देखकर गया पर समस्या वही कि वही, दिखावें के लिए सुशासन तिहार मंच से बड़े बोल पर बोल बच्चन तो बोल बच्चन है नगर पालिका परिषद की अनदेखा के चलते यह स्थिति निर्मित हुई है। उक्त वार्ड में बाल मंदिर के पास से ट्यूबवेल के माध्यम से पानी की सप्लाई की जाती है, ट्यूबवेल में गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है ,जिसके चलते वार्ड में विकट समस्या उत्पन्न हो जाता है।