कर्मचारी संघ की पहल रंग लाई, मंत्री तोखन साहू ने भवन मरम्मत को दिए 10 लाख रुपए
शिवमहापुराण कथा के मंच से कर्मचारियों को बड़ी सौगात

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
राज्य मंत्री से सौजन्य भेंट, कर्मचारी भवन के लिए मिला आर्थिक आश्वासन
मुंगेली / शहर में आयोजित शिवमहापुराण कथा कार्यक्रम के दौरान आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू से छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर संघ की ओर से मंत्री साहू को कर्मचारी भवन की मरम्मत हेतु एक ज्ञापन सौंपा गया।
संघ पदाधिकारियों की इस मांग पर मंत्री साहू ने कर्मचारी भवन के लिए 10 लाख रुपए की सहायता राशि देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के महामंत्री अवधेश शुक्ला,जिला अध्यक्ष बिन्दु भास्कर जिला सचिव कृष्ण कुमार वर्मा, जिला प्रवक्ता फूलचंद यादव,तहसील अध्यक्ष पीला लाल दिवाकर,अरविंद पाण्डेय,सुशील जांगड़े,भूपेंद्र घृतलहरे,प्रभात तिवारी सहित कई अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं की उपस्थिति के साथ-साथ भक्ति और सामाजिक संवाद का सुंदर संगम देखने को मिला। कर्मचारी संघ ने मंत्री के आश्वासन के लिए आभार व्यक्त किया है और भवन मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू होने की उम्मीद जताई है।