Breaking News
कलेक्टर ने किया मुंगेली के महाराणा प्रताप वार्ड में सड़क मरम्मत कार्य का निरीक्षण
कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली / कलेक्टर कुन्दन कुमार ने आज नगर पालिका मुंगेली के अंतर्गत महाराणा प्रताप वार्ड में चल रहे सड़क मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरम्मत कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से मरम्मत कार्य की लागत और मटेरियल की गुणवत्ता का भी भौतिक सत्यापन किया।
कलेक्टर ने कहा कि सड़क के मरम्मत कार्य पूर्ण हो जाने से वार्डवासियों और शहर आने जाने वाले लोगों को सहूलियत होगी। साथ ही बारिश के समय जल भराव की समस्या से निजात भी मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को मरम्मत कार्य का नियमित निरीक्षण करने और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी और निर्माण एजेंसी के लोग मौजूद रहे।