नशे के खिलाफ मुंगेली पुलिस की बड़ी कामयाबी, ऑपरेशन बाज में दो गिरफ्तार
मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 30 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत मुंगेली पुलिस को बड़ी सफलता, ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
मुंगेली 19 जून / भारत सरकार के “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” अभियान के अंतर्गत मुंगेली पुलिस को मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर रोक लगाने में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन और ऑपरेशन बाज के तहत पुलिस ने दो युवकों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम लक्की उर्फ अवि पाठक (उम्र 22 वर्ष) और दीपक विश्वकर्मा (उम्र 20 वर्ष) हैं, जो मुंगेली के पुलपारा रामगोपाल तिवारी वार्ड के निवासी हैं। दोनों आरोपियों के पास से कुल 30 ग्राम ब्राउन शुगर जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,50,000 है, बरामद की गई है।
18 जून 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक सामुदायिक भवन, पुलपारा क्षेत्र में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की अवैध बिक्री कर रहे हैं। सूचना पर साइबर सेल और सिटी कोतवाली मुंगेली की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम बताया तथा तलाशी में उनके पास से सीलबंद पैकेट में ब्राउन शुगर पाया गया।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 268/25 धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मुख्य आरोपी लक्की उर्फ अवि पाठक पूर्व से ही एक आदतन अपराधी है। उस पर पूर्व में हत्या का प्रयास, मारपीट, अवैध शराब और गांजा बिक्री जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी प्रकार की नशे से संबंधित अवैध गतिविधियों की जानकारी हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गिरीजा शंकर यादव, साइबर सेल प्रभारी उनि. सुशील कुमार बंधौर सहित अनेक अधिकारियों व कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अभियान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मुंगेली पुलिस नशे के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाए हुए है।