Breaking News

समाधान शिविर: 46 हितग्राहियों को पीएम आवास व 40 को शौचालय की मिली स्वीकृति

05 हजार 770 आवेदनों का किया गया गुणवत्तापूर्ण निराकरण

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

ग्राम मनोहरपुर में समाधान शिविर का हुआ आयोजन

मुंगेली / मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप सुशासन तिहार अंतर्गत आमजनों की समस्याओं एवं मांगों के निराकरण के लिए समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज लोरमी विकासखण्ड के ग्राम मनेाहरपुर स्थित हाईस्कूल मैदान में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद पंचायत लोरमी की अध्यक्ष श्रीमती वर्षा विक्रम सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती शांति देवचरण भास्कर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और गणमान्य नागरिकों ने शिविर में विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया और अधिकारियों को योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आमजनों को प्रेरित किया। शिविर में मनोहरपुर क्लस्टर अंतर्गत ग्राम चंदली, करनकापा, मनोहरपुर, खपरीडीह, राजपुर, बिजराकापाखुर्द, परसाकापा, पेण्ड्रीतालाब बी., बंधवा, केस्तरपुर, बरबसपुर, मोहतरा तेली, विचारपुर, झाफल और लछनपुर सहित कुल 15 ग्राम पंचायतों के लोग शामिल हुए और अपने आवेदनों के निराकरण के संबंध में जानकारी ली। आमजनों ने विभागीय स्टॉल में शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी ली और पात्रतानुसार लाभ उठाने आवेदन प्रस्तुत किया।

लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी ने बताया कि प्रथम चरण अंतर्गत 05 हजार 773 आवेदन प्राप्त हुए थे, इनमें से 05 हजार 770 आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण कर लिया गया है। पीएम आवास प्लस 2.0 में सर्वे कर 01 हजार 800 लोगों का नाम जोड़ा गया है।

इसके साथ ही शिविर में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सामाग्री प्रदान कर लाभािन्वत किया गया, इनमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत 04 स्व सहायता समूहों को चक्रीय निधि व सामुदायिक निवेश कोष का चेक, 02 महिलाओं को लखपति दीदी प्रमाण पत्र, 40 हितग्राहियों को शौचालय निर्माण स्वीकृति आदेश, 22 को मनरेगा का जॉब कार्ड, 44 को पेंशन स्वीकृति आदेश, 46 को पीएम आवास स्वीकृति आदेश, 10 को आयुष्मान कार्ड, 58 को राशनकार्ड, 20 को नोनी सुरक्षा योजना का बॉण्ड पेपर, 20 कृषकों को पॉवर स्प्रेयर व किसान सम्मान निधि, 10 को फलदार पौधे, 20 बच्चों को श्रवण यंत्र व एम. आर. किट, 02 को महाजाल, 09 को लर्निंग लाईसेंस, 40 हितग्राहियों को केसीसी योजना के तहत चेक का वितरण किया गया और महतारी वंदन योजनांतर्गत 102 नया पंजीयन, 46 हैण्पम्पों में सुधार, 21 पेंशन योजना के तहत पंजीयन और पीएम किसान सम्मान निधि अंतर्गत 04 नया पंजीयन किया गया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, संबंधित अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button