ज्वाला प्रसाद मिश्र महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
एबीवीपी ने ज्वाला प्रसाद मिश्र महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
मुंगेली, 20 जून / अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) मुंगेली के कार्यकर्ताओं ने आज ज्वाला प्रसाद मिश्र महाविद्यालय में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर कॉलेज प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा। परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिनका शीघ्र समाधान आवश्यक है।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से महाविद्यालय परिसर में बारिश के दौरान मैदान में जलभराव की गंभीर समस्या, पीने योग्य स्वच्छ जल की अनुपलब्धता, परिसर की अधूरी बाउंड्रीवाल, वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था का अभाव और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अंतर्गत आवश्यक पुस्तकों की अनुपलब्धता जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया, तो विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
परिषद ने यह भी कहा कि उच्च शिक्षा संस्थानों में विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाएं मिलना उनका अधिकार है, और इन सुविधाओं की उपेक्षा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।