Breaking News

मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष मटियारा ने दो मत्स्य पालकों को प्रदान किया आईस बॉक्स

मछली पालन से जुड़ी समस्याओं, योजनाओं एवं लाभों के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक आयोजित

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

मुंगेली 09 जुलाई / छत्तीसगढ़ शासन मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा ने मछली पालन से जुड़ी समस्याओं, योजनाओं एवं लाभों के क्रियान्वयन के संबध् में मछुआ समुदाय के उत्थान एवं लाभ के लिए जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक ली। अध्यक्ष मटियारा ने कहा कि राज्य सरकार मछुआ समुदाय की उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने मछुआ सहयोगी समितियों, किसानों एवं संबंधित विभागों को योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक प्राथमिकता से पहुंचाने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान विकासखंड पथरिया में मछुआ सहकारी समिति अमलडीहा द्वारा तालाबों के आबंटन नहीं होने की समस्या पर विस्तार से चर्चा हुई।
अध्यक्ष मटियारा ने मछुआ परिवारों की आजीविका सुनिश्चित करने मछुआ नीति के अनुसार तालाबों का शीघ्र पट्टा वितरण कर मत्स्य पालन शुरू करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में रोज़गार के साधन बढ़ाने हेतु फुटकर मछली पालन योजना के अंतर्गत 02 मत्स्य पालकों को आईस बॉक्स प्रदान किया। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती शांति देवचरण भास्कर, जनपद पंचायत अध्यक्ष मुंगेली रामकमल सिंह परिहार, गणमान्य नागरिक मोहन मल्लाह, पवन पाण्डेय, दिलेश्वर राज साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मत्स्य पालन विभाग के सहायक संचालक आलोक श्रीवास्तव,भूपेन्द्र चौरिया, एस.आर.अहिरवार, सहायक मत्स्य अधिकारी  पूजा साहू, सुभाष बंजारे और मत्स्य कृषक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button