“पहल” अभियान का असर: साहस जुटाकर बालिका ने कराई फेक आई.डी. की शिकायत, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
एसपी भोजराम पटेल के निर्देशन में सायबर सेल की कार्रवाई — नाबालिग बालिका को मिली राहत

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान ‘‘पहल’’ के तहत बालिका द्वारा प्रभावित होकर फर्जी इंस्ट्राग्राम आईडी को बंद कराया गया
मुंगेली / जिले में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में संचालित जागरूकता अभियान “पहल” के तहत सायबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज एक नाबालिग बालिका की फर्जी इंस्टाग्राम आई.डी. को पुलिस की तत्परता से तत्काल बंद कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नाबालिग बालिका ने थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई कि उसके नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इंस्टाग्राम पर फेक आई.डी. बनाकर उसका उपयोग किया जा रहा है, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थी।
बालिका की शिकायत पर मुंगेली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सायबर सेल के सहयोग से उक्त फेक आई.डी. की जांच की तथा इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट कर तुरंत बंद कराया। इस त्वरित कार्रवाई से बालिका और उसके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक एवं सायबर टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
बालिका ने बताया कि वह पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा संचालित अभियान “पहल” से प्रेरित होकर साहसपूर्वक थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। अभियान का उद्देश्य नागरिकों, विशेषकर बालिकाओं और युवाओं को सायबर अपराध, नशे के दुष्प्रभाव और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है।
वर्तमान में इस अभियान के अंतर्गत स्कूलों, कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, सार्वजनिक स्थलों और हाट-बाजारों में निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
मुंगेली पुलिस की अपील:
सभी नागरिक अपने सोशल मीडिया अकाउंट (जैसे– इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, स्नैपचैट, टेलीग्राम आदि) को प्राइवेट रखें तथा टू-स्टेप वेरिफिकेशन अवश्य सक्रिय करें। किसी भी अनजान लिंक या .apk फाइल को डाउनलोड न करें।
सायबर फ्रॉड से सुरक्षित रहें, सतर्क और जागरूक बनें।