मुंगेली जिला ग्रंथालय का डीईओ ने किया निरीक्षण, छात्रों से की सीधी चर्चा
ग्रंथालय निरीक्षण के दौरान डीईओ डाहिरे ने छात्रों को दी सफलता की प्रेरणा

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
जिला शिक्षा अधिकारी एल.पी. डाहिरे ने किया जिला ग्रंथालय मुंगेली का निरीक्षण, व्यवस्था से हुए संतुष्ट
मुंगेली / शासकीय जिला ग्रंथालय मुंगेली में नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी एल.पी. डाहिरे के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रंथालय की समग्र व्यवस्था, पुस्तकों की उपलब्धता, पठन-पाठन के माहौल तथा स्वच्छता की स्थिति का विस्तारपूर्वक अवलोकन किया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने इस अवसर पर ग्रंथालय में उपस्थित पाठकों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से बातचीत कर उनके अध्ययन के अनुभव एवं आवश्यकताओं की जानकारी ली। उन्होंने छात्रों को लगन और अनुशासन के साथ अध्ययन करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि ग्रंथालय जैसी संस्थाएँ विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास की आधारशिला होती हैं।
इसके साथ ही डाहिरे ने ग्रंथालय प्रभारी देवशंकर श्रीवास्तव से पुस्तकों की उपलब्धता, बच्चों के लिए बैठने की व्यवस्था तथा पठन कक्ष की सुविधाओं के संबंध में चर्चा की। उन्होंने ग्रंथालय परिसर के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई एवं अनुशासित वातावरण की प्रशंसा की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि जिला ग्रंथालय को विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के लिए एक सशक्त अध्ययन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे.के. बावरे, बीआर साव.उ.मा.शाला के प्राचार्य पी.सी. दिव्य, साक्षर भारत परियोजना अधिकारी रामनाथ गुप्ता, ग्रंथालय प्रभारी देवशंकर श्रीवास्तव, कर्मचारी कमल कुर्रे एवं श्रीमती आशा खेस सहित अन्य उपस्थित रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने समापन अवसर पर ग्रंथालय टीम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की सुव्यवस्थित व्यवस्था अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।