Breaking News
आईटीआई पथरिया में कौशल दीक्षांत समारोह — उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थी सम्मानित
कौशल विकास की दिशा में आईटीआई पथरिया ने रचा नया कीर्तिमान

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
आईटीआई पथरिया में कौशल दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन
मुंगेली / शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पथरिया में कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था में संचालित व्यवसायों इलेक्ट्रिशियन, कोपा, फिटर एवं वेल्डर में गत वर्ष मुख्य परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों द्वारा मनोरंजन सास्ंकृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद प्रतिनिधि बलराम जायसवाल, आहरण एवं संवितरण अधिकारी संजय एस. आगलावे, संस्था प्रमुख सुश्री हेमपुष्पा, प्रशिक्षण अधिकारीगण शरद साहू, अमित कुमार विश्वकर्मा, रवि कुमार मारकण्डे, मनोज एवं मोक्ष कुमार सहित बड़ी संख्या में संस्था के प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।