वृद्धाश्रम में आयोजित शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को मानसिक स्वास्थ्य और कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृद्धाश्रम में मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर वृद्धाश्रम में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
मुंगेली / विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली की अध्यक्ष श्रीमती गिरिजा देवी मेरावी के मार्गदर्शन में वरिष्ठ नागरिकों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनके अधिकारों की जानकारी देने के उद्देश्य से वृद्धाश्रम रामगढ़ में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती कंचनलता आचला ने वरिष्ठ नागरिकों से संवाद करते हुए मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संतुलित जीवनशैली, नियमित ध्यान एवं योगाभ्यास से मानसिक तनाव को कम किया जा सकता है।
शिविर में उपस्थित वृद्धजनों को मानसिक रोग, अवसाद एवं मनोवैज्ञानिक समस्याओं के लक्षण और उपचार संबंधी जानकारी दी गई। जिला चिकित्सालय के डॉ. संजय ओबेरॉय ने वरिष्ठ नागरिकों को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और सक्रिय जीवनशैली अपनाने की सलाह दी। कार्यक्रम के समापन में वरिष्ठ नागरिकों को विधिक अधिकारों और निःशुल्क सहायता सेवाओं की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्य स्वतंत्र तिवारी, पीएलवी दिलेश्वर देवांगन एवं सुमित साहू सहित वृद्धाश्रम के स्टाफ मौजूद रहे।