स्वच्छ भारत मिशन के तहत कलेक्टर, एसपी और जनप्रतिनिधियों ने रोपे पौधे

आनंद गुप्ता संवाददाता
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम मुंगेली में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
मुंगेली 20 सितंबर 2024// जिले में 02 अक्टूबर तक ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’’ के तहत का स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला मुख्यालय स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में पौधा रोपण किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप कलेक्टर राहुल देव, नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल सहित वहां उपस्थित अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ‘‘एक पेड मॉ के नाम’’ पौधा रोपण किया और जिले के नागरिको से अधिक से अधिक पौधा लगाने की अपील भी की।
स्टेडियम परिसर में लगभग 150 से अधिक पौधा लगाएं गए। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह, अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। नगर पालिका सीएमओ ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार नगरीय निकायों में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत नगरीय निकायों में साफ-सफाई और विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना, स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और पौधा रोपण के लिए प्रेरित करना है।