शासकीय नवीन महाविद्यालय, फ़ास्टरपुर (सेतगंगा) के तत्वाधान में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुष इकाई एवं महिला इकाई के विशेष शिविर का आयोजन

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली / 14/12/2024 शनिवार को शासकीय नवीन महाविद्यालय, फ़ास्टरपुर (सेतगंगा) जिला – मुंगेली के राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुष इकाई एवं महिला इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर संयुक्त रूप से ग्राम-पौनी जिला मुंगेली के शासकीय हाई स्कूल एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पौनी में भव्य शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम सरपंच श्रीमती गायत्री ठाकुर एवं सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश ठाकुर उपस्थित रहे, कार्यक्रम की शुरुआत प्रतीकपुरुष विवेकानंद की प्रतिभा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर कमलेश कुमार मिश्रा एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर अमित कुमार सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मिश्रा सर द्वारा डिजिटल साक्षरता और भारत का युवा पर व्याख्यान दिया गया एवं बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य निर्माण, व्यक्तित्व निर्माण के साथ – साथ विकसित भारत 2047 में पूर्ण सहभागिता हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार बिंझवार एवं श्रीमती ज्योति डहरिया के द्वारा किया गया।