त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के महाकुंभ में जनप्रतिनिधि चुनने मतदाताओं में रहा उत्साह
महिलाओं ने भी पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के महापर्व में मतदान कर सहभागिता बने

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली / जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए सोमवार को हुए मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर एकत्रित रही। महिलाओं ने भी पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर मतदान में अपनी सहभागिता निभाई।
जिले में भी महिला मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। महिलाओं ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पर्व में अपनी भागीदारी निभाते हुए जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान किए।
ग्राम पंचायत करही में आदर्श मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे से लेकर शाम तक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगी रहीं। सुबह से ही महिलाए घर के कामकाज निपटाने के बाद चुनाव के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाई।
जिला कलेक्टर राहुल देव मतदान करने के पश्चात
ग्राम पंचायत करही के आदर्श मतदान केंद्र में बने सेल्फी जोन में खड़े होकर मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किए। वही जिला पंचायत
सीईओ प्रभाकर पांडे ने खेड़ा में स्थित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के महापर्व में अपना मतदान कर लोगों को जागरूक करते हुए अपील किये। साथ ही साथ जिले में हुए प्रथम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह रहा।