पत्रकार मुकेश चंद्रकार के हत्या के विरोध में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने दिए ज्ञापन

आनंद गुप्ता संवाददाता

मुंगेली / बीजापुर पत्रकार मुकेश चंद्रकार के हत्या के विरोध में पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया इस घटना के बाद पूरे के प्रदेश के पत्रकारों में गहरा रोष व्याप्त है इसी कड़ी में प्रेसक्लब के पत्रकार कलेक्ट्रेट में एकत्रित होकर एडीएम श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी को ज्ञापन सौंपे।
इसी तारतम्य में पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा कानून पूरे प्रदेश लागू करने और हाईकोर्ट के जजों की निगरानी में इस हत्या की निष्पक्षता पूर्वक जांच की मांग की गई।
इसके पश्चात पत्रकारों ने रेस्टहाउस से पैदल निकलकर शांति कैंडल मार्च लेकर दाऊपारा होते हुए पुराना बस स्टैंड पहुंचकर वीर शहीद अमर स्तंभ में मोमबत्ती जलाकर दिवंगत पत्रकार को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
जिसमें प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल सोनी,मनोज अग्रवाल,शैलेन्द्र जायसवाल,प्रमोद पाठक,सुशील शुक्ला,जय ताम्रकार,सुनील पाठक, भूपेन्द्र सिंह,स्वतंत्र तिवारी,अक्षय लहरें,आनंद गुप्ता,रोहित कश्यप, रामपाल सिंह,वाजिद खान,निखिलेश लाल, नवनीत शुक्ला,डेविड बंजारे,अनिल पात्रे,परमेश्वर कुर्रे,समीर टंडन,उत्तम जांगड़े,अज्जू आर्य,मनीष नामदेव,रजनीश सिंह,फलित जांगड़े,योगेश साहू,अखिल टोंडर,अतुल श्रीवास्तव राजेश खन्ना,कन्हैया यादव,नईम खान अलीम मिर्जा,कोमल देवांगन,दिलीप साहू,संतोष पाठक सहित सभी पत्रकार साथीगण मौजूद रहे।