शासकीय नवीन महाविद्यालय,फ़ास्टरपुर (सेतगंगा) के सभागर में “जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत” पर एक एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

आनंद गुप्ता संवाददाता
शासकीय नवीन महाविद्यालय,फ़ास्टरपुर (सेतगंगा) के सभागर में “जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत” पर एक एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन
मुंगेली/ गुरुवार को शासकीय नवीन महाविद्यालय, फ़ास्टरपुर (सेतगंगा) के सभागर में “जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत : ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान” विषय पर एक दिवस कार्यशाला का आयोजन 24/10/2024 को किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में देवेंद्र परिहार (लेखक एवं कवि), विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वतंत्र कुमार जटाशंकर ( सहायक प्राध्यापक, दीनदयाल उपाध्याय शासकीय नवीन महाविद्यालय, झलमला, जिला – कबीरधाम) आमंत्रित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के.के. मिश्रा के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि देवेंद्र परिहार द्वारा आदिवासियों के इतिहास, एवं योगदान तथा उनके गौरव पर विशेष रूप से प्रकाश डाले। उन्होंने रानी दुर्गावती की शौर्य गाथा से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि स्वतंत्र कुमार जटाशंकर के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा, वीर नारायण सिंह और अन्य आदिवासी क्रांतिकारियों के योगदान को विस्तार पूर्वक समझाया गया। प्राचार्य डॉ के.के.मिश्रा के द्वारा आदिवासी समाज की समाजशास्त्रीय एवं मानवशास्त्रीय व्याख्या की गई। कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा आदिवासी लोकगीतों पर रंगारंग एवं भव्य नृत्य प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक डॉ अमित सिंह, दिलीप देवांगन एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक अपनीत तिर्की सह-संयोजक संजय बिंझवार थे। कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र कुमार साहू के द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती ज्योति डहरिया मैडम के द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में NSS के छात्र-छात्राओं की भी महती भूमिका रही।