महावीर जयंती को लेकर जैन मंदिर एवं हनुमान मंदिर परिसर में साफ-सफाई अभियान, अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली / महावीर जयंती के अवसर पर नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जैन मंदिर के सामने एवं गोल बाजार स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पास नगर पालिका द्वारा स्वच्छता कार्य किया गया। इस अभियान में नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला, गांधी वार्ड पार्षद विनय चोपड़ा, पार्षद अजय साहू, महाराणा प्रताप वार्ड पार्षद कुलदीप पाटले समेत नगर के कई जागरूक नागरिकों की उपस्थिति रही। महावीर जयंती के मद्देनज़र श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पास अस्थायी पार्किंग व्यवस्था भी की गई है, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनी रहे।गोल बाजार क्षेत्र में पार्षद विनय चोपड़ा की सतर्कता और जनहित को लेकर उनकी तत्परता चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसे लोग उनकी जीत का प्रमुख कारण भी मान रहे हैं। अम्बेडकर वार्ड में नाला क्रॉसिंग कार्य सम्पन्न, मोटा पाइप डालकर जल निकासी व्यवस्था सुधारी गई। नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने अम्बेडकर वार्ड का दौरा कर जल निकासी की समस्या को गंभीरता से लिया। वार्ड में नाले की क्रॉसिंग पर मोटा पाइप डालकर व्यवस्थित ढंग से निकासी की व्यवस्था की गई, जिससे बरसात या अधिक जलभराव की स्थिति में नागरिकों को परेशानी न हो।इस कार्य के दौरान पार्षद प्रतिनिधि आयुष शुक्ला एवं अभिषेक जैन भी उपस्थित रहे और कार्य की निगरानी की। क्षेत्रवासियों ने इस त्वरित समाधान के लिए नगर पालिका व स्थानीय प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।