Breaking News
महावीर जयंती पर जैन समुदाय ने निकाली शोभायात्रा,मंदिरों में हुई विशेष पूजा अर्चना
भगवान महावीर स्वामी के महत्वपूर्ण उपदेश "जियो और जीने दो"

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली / भगवान महावीर स्वामी की जयंती चैत्र सुदी तेरस को मनाया जाता है भगवान महावीर स्वामी के बहुत से संदेश है पर उसमें सबसे प्रमुख संदेश “जियो और जीने दो”जो प्राणी मात्र कल्याण चाहते थे और किसी को जरा सा भी कोई हिंसा और कष्ट न हो इस बात का बहुत जोर रहता था। इस लिए हम सब जैन समुदाय मिलकर “अहिंसा परमो धर्म:” और “जियो और जीने दो” की नारों को गुंजायमान करते हुए भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक हरवर्ष धूमधाम से मनाते है जैन समुदाय के सभी गतक चाहे दिगम्बर हो श्वेताबर हो या फिर मूर्ति पूजक हो स्थानक वासी हो सभी लोग एक साथ मिल जुलकर हर्षोल्लास के साथ भगवान महावीर स्वामी की जयंती मनाते है