Breaking News

“की जो केशरी के लाल मेरा ये छोटा सा काम” की धुन पर थिरके हनुमान भक्त

हनुमान जयंती पर भव्य शोभायात्रा और भंडारे का आयोजन, श्रद्धा और भक्ति में डूबा शहर

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली / हनुमान जयंती के पावन अवसर पर शनिवार को पूरे नगर में भक्तिमय वातावरण देखने को मिला। भव्य शोभायात्रा के आयोजन और विशाल भोग-भंडारे ने सभी श्रद्धालुओं को सरोबार कर दिया।
    
नगर के मुख्य मार्गों से होकर निकली शोभायात्रा में सजे-धजे झांकियों,बैंड-बाजों और हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ की ध्वनि से वातावरण गूंज उठा। जय श्री राम और जय हनुमान की जय जयकारों से पूरा नगर भक्तिमय हो गया। ” जय जय बजरंग बली जो भी तुझको पुकारे दिल से “और “की जो केशरी के लाल मेरा ये छोटा सा काम”की धुनों पर भक्तजन थिरकते नजर आए। सुबह से ही मंदिरों में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड के सामूहिक पाठ से वातावरण गूंज उठा। वहीं गोलबाजार में स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर और स्थानीय रेस्ट हाउस से शोभायात्रा की शुरुआत की गई जो देर रात तक चली।
   
शोभायात्रा की अगुवाई रथ पर विराजमान भगवान श्री हनुमान की आकर्षक झांकी, पालकी और साथ ही साथ भगवान श्री राम दरबार सहित झांकी को फूलों और रोशनी से अत्यंत सुंदर ढंग से सजाया गया था। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर वर्ग के लोगों ने इस हनुमान जयंती को बढ़-चढ़कर मनाए। कई जगह पंडाल लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।
       
नगर के चारों तरफ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में फल,पूड़ी,सब्ज़ी,हलवा और अन्य व्यंजन परोसे गए। हनुमान भक्तों की ओर से पूरी व्यवस्था को सुव्यवस्थित और सुलभ बनाए रखने में विशेष ध्यान दिया गया।
    सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन का भी बहुत बड़ा योगदान रहा। जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किया गया था

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button